लखीसराय, दिसम्बर 26 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के निर्देशानुसार गुरुवार 25 दिसंबर को नगर व प्रखण्ड के विभिन्न मंदिरों एवं ठाकुरबारियों में हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूरे नगर का वातावरण भक्ति और श्रद्धा से सराबोर नजर आया। नगर स्थित मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर, श्री महावीर जी मंदिर, श्री ठाकुर नृत राघो दास जी ठाकुरबाड़ी, जगन्नाथ मंदिर, विजय राघव बड़ी ठाकुरबाड़ी खुटहाडीह समेत अन्य धार्मिक केंद्रों पर श्रद्धालुओं ने एक साथ 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया। मां जगदंबा मंदिर में यह कार्यक्रम पंडित विनय कुमार झा के नेतृत्व में संपन्न हुआ, तो वहीं श्री महावीर जी मंदिर में रामप्रवेश कुमार के नेतृत्व में चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सहित हर आयु वर...