शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस और जन्म शताब्दी के अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में जनपद रत्न अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर तिलहर में जन्मे आईपीएस शिव मुरारी सहाय को जनपद रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्मृतिचिह्न भेंट किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे। उन्होंने कहा कि जनपद रत्न सम्मान उन व्यक्तित्वों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने कार्य और उपलब्धियों से जनपद की पहचान देश और दुनिया में स्थापित की है। यह परंपरा वर्ष 1997 से निरंतर जारी है और वर्ष 2025 का यह 29वां जनपद रत्न अलंकरण समारोह रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...