नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय की ओर से उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। संयुक्त सचिव समर नंदा ने बताया कि इसके सदस्यों में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, रामनाथ कोविंद, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व सांसद मुरली मनोहर जोशी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री, संसद सदस्य भी शामिल हैं। इस समिति में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) के कुलपति और लेखक बद्री नारायण को भी सदस्य बनाय गया है। समिति में ...