विकासनगर, दिसम्बर 21 -- पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर मनाए जा रहे अटल स्मृति वर्ष एवं वीर बाल दिवस के तहत नगर के वेडिंग प्वाइंट में रविवार को भाजपा ने कार्यशाला आयोजित की। इसमें अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान, सुशासन की अवधारणा तथा युवाओं में राष्ट्रभक्ति और संस्कारों के विकास पर चर्चा की गई। अटल जयंती और वीर बाल दिवस को मिशन मोड पर मनाने का निर्णय लिया गया। सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक समरसता का उदाहरण है। उन्होंने 26 दिसंबर को मनाए जाने वाले वीर बाल दिवस पर कहा कि गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों के अमर बलिदान की गाथा को लोकव्यापी बनाया जाना चाहिए। राष्ट्र, धर्म और संस्क...