गौरीगंज, नवम्बर 30 -- अमेठी। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मदन फाउंडेशन द्वारा 5 और 6 दिसंबर को दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से अमेठी के एक मैरिज लॉन में सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में जिले के समाजसेवी, साहित्यकार, अधिवक्ता, पत्रकार और सम्मानित नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। आयोजक ने बताया कि पहले दिन 5 दिसंबर को एक विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसका संचालन प्रख्यात कवि समीर मिश्र करेंगे। सम्मेलन में रवींद्र रंजन (शिकोहाबादी), निर्झर प्रतापगढ़, डॉ. फूल कली 'पूनम', डॉ. अर्चना ओजस्वी, मकसूद जाफरी, चंद्रप्रकाश पांडेय 'मंजुल', रामेश्वर सिंह निराशा, राज किशोर सिंह, सुरेश शुक्ला, नवीन, रामबदन शुक्ल पथिक तथा आराध्य...