गंगापार, दिसम्बर 21 -- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशताब्दी के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर शनिवार को यमुनापार जिला कार्यशाला का आयोजन बृजमंगल सिंह इंटर कॉलेज, रामपुर करछना में किया गया। कार्यशाला में अभियान की रूपरेखा, उद्देश्य और बूथ स्तर तक कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से पहुंचाने पर चर्चा की गई। कार्यशाला में भाजपा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने सुशासन, गुड गवर्नेंस और सकारात्मक राजनीति की जो नींव रखी, वह आज भी देश को नई दिशा दे रही है। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय परिषद सदस्य कविता पटेल ने एसआईआर अभियान को और सशक्त बनाने पर जोर दिया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...