चतरा, दिसम्बर 26 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती इटखोरी के अटल चौक मे सुशाशन दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह शामिल हुए। इस मौके पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह शिवकुमार राणा, पूर्व जिला मंत्री सतीश सिंह, पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष देवकुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि निरंजन कुमार सिंह, रामाधार राम ओमप्रकाश सिंह, श्रीराम चौरसिया समेत अन्य ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर उपस्थित सांसद कालीचरण सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की अटल जी सिर्फ एक नेता ही नहीं बल्कि एक कवि के रूप में भी जाने जाते हैं। भाजपा जिला महामंत्री ...