उरई, दिसम्बर 25 -- उरई। जिले भर में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर बीजेपी ने विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम किए। उरई के मेडिकल कॉलेज के पास अटल चौक चौराहे का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने फीता काटा। उन्होंने कहा, रामेश्वर चौराहे को अब अटल चौक चौराहे के नाम से जाना जाएगा। प्रदेश व केंद्र सरकार चाक चौराहों व स्मृति द्वारों के माध्यम से महापुरुषों की यादों को संजोये हुए है। अटल चौक उदघाटन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई एक महान राजनेता एवं कवि और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री थे। उनकी जयंती पर हम सभी उनके जीवन और कार्यों को याद करते हैं और उनके आदर्शों को अपनाने का काम कर रहे हैं। भाजपा कार्यालय में अटल प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया गय...