छपरा, अप्रैल 25 -- दाउदपुर(मांझी)। केन्द्र सरकार की नमामि गंगे परियोजना के तहत मांझी के रामघाट पर लगभग साढ़े दस करोड़ की लागत से बन रहे अटल घाट को लेकर लोगों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक केन्द्र की सरकार द्वारा संवेदक को 15 मई 2025 तक अटल घाट के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अटल घाट के निर्माण की गति को देखकर फिलहाल तय समय सीमा में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाना नामुमकिन दिख रहा है। बता दें कि सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने भी संवेदक को 15 मई 2025 तक अटल घाट के निर्माण कार्य को पूरा कर लिए जाने का स्पष्ट अल्टीमेटम दिया था। कार्यारम्भ के दौरान स्थानीय लोगों के मन में यह आशा और उम्मीद जगी थी कि अटल घाट के निर्माण कार्य को पूरा कर लिए जाने के बाद पर्व त्योहार अथवा नहाने के मौके पर एक साथ हजारों श्र...