लखनऊ, दिसम्बर 29 -- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने पार्टी के राज्य मुख्यालय में सोमवार को कमल ज्योति पत्रिका के सुशासन विशेषांक का विमोचन किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अटल का शासनकाल भारतीय लोकतंत्र में सुशासन और विकास का स्वर्णिम अध्याय है। उन्होंने सिद्धांतों की राजनीति करते हुए देश को मजबूत और विश्वसनीय नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करते हुए अंत्योदय के विचार को व्यवहार में उतारा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश अटल की सुशासन की परंपरा को और अधिक व्यापक व प्रभावी रूप में आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का सुशासन पारदर्शिता पर आधारित है, जिससे भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगा है और ...