हरदोई, दिसम्बर 25 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की जयंती अवसर पर स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में सुशासन दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने कहा कि सभी लोग अटल बिहारी बाजपेई, पं दीन दयाल उपाध्याय एवं श्याम प्रसाद मुर्खजी जैसे देश के महानुभावों के विचारों से सीख लेकर देश हित में अपना योगदान करें। काव्य पाठ में प्रथम स्थान प्राप्त सीएसएन कालेज के अनमोल शुक्ल को 10 हजार रुपये का चेक एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त जीडीसी की पूर्णिमा सेन को पांच हजार रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय स्थान प्राप्त सीएसएन कालेज के हर्ष वर्धनवर्धन को 25 सौ रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र मिला। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त...