बिजनौर, दिसम्बर 17 -- साहू जैन महाविद्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रखर वक्ता एवं कवि अटल बिहारी वाजपेयी के शताब्दी समारोह के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्रा इकाई रोवर रेंजर एवं एनसीसी के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बुधवार को साहू जैन महाविद्यालय में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्राचार्य प्रो बीएस तोमर ने कहा कि अटल जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अटल जी की दूरदर्शिता, सुशासन के प्रति योगदान एवं कूटनीतिक कौशल तथा उनकी साहित्यिक कृतियों को अपने शब्दों के माध्यम से उकेरा। निर्णायक डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह ने विजेताओं का चयन किया। प्रतियोगिता में सानिया प्...