मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- पड़री। विकास खंड पहाड़ी के ब्लॉक सभागार में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर मझवा विधानसभा में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने भागीदारी की। मुख्य अतिथि और जिले के प्रवासी धर्मवीर तिवारी और विशिष्ट अतिथि मझवा विधायक सुचिस्मिता मौर्य रहीं। अतिथियों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने डॉ. धर्मवीर तिवारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक महान नेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा और युग के प्रतीक थे। उनके राष्ट्रप्रेम, दूरदर्शिता और सुशासन की सोच ने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी।...