प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। हिन्दुस्तानी एकेडेमी की ओर से सुशासन दिवस की पूर्व संध्या पर एकेडेमी के गांधी सभागार में राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हुई संगोष्ठी के विषय भारत रत्न वाजपेयी : एक राजनेता, कवि और दूरदर्शी नेता पर वक्ताओं ने अपनी बातें रखी। विशिष्ट अतिथि वीएसएसडी कॉलेज कानपुर के पूर्व प्राचार्य डॉ. दिलीप सरदेसाई ने कहा कि अटल जी कि लोकतंत्र में गहरी आस्था थी, जिसकी वजह से अपनी पार्टी के लिए समर्पित होते हुए भी उनके विपक्षी नेताओं से अच्छे मित्रवत संबंध थे। उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि उनकी कविताएं युगानुकूल है। कविताओं का प्रधान स्वर राष्ट्रप्रेम का है लेकिन मानवीय स्पर्श से दीप्त है। अध्यक्षता करते हुए चिंतक र...