भागलपुर, जनवरी 3 -- भागलपुर। जिला में अटल कला केंद्र के निर्माण के लिए चिह्नित जमीन को लेकर जगदीशपुर के सीओ ने जिला मुख्यालय को जांच रिपोर्ट जमा करा दी है। सीओ ने रिपोर्ट में कहा कि इस जमीन पर पहले से पानी टंकी (बोरिंग) का पुराना टिला, ईंट-चदरे का रूम बना हुआ है। वर्तमान में यहां भारत सरकार के केन्द्रीय जल आयोग, निचली गंगा मंडल संख्या-11 बेतार स्थल सह गेज स्थल हनुमानघाट पथ बरारी, भागलपुर का कार्यालय बना हुआ है। इस जमीन को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने भी एक एकड़ 25 डिसमिल भूमि की आवश्यकता बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...