खगडि़या, जुलाई 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में अटल कला केंद्र, ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर , बेलदौर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय समेत विभिन्न विभागों के भवनों के लिए जमीन की आवश्यकता पूरी हो गई है। जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। जिससे अब इन भवनों के निर्माण को लेकर विभागीय प्रक्रिया अपनाई जाएगी और भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरु की जाएगी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को डीएम नवीन कुमार के अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के भवनों के लिए भूमि की आवश्यकता से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण, खेल, जीविका, स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभागों की महत्त्वपूर्ण योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता पर विस्तृत चर्चा की गई। वहीं डीएम ने पूर्व में सभी सीओ को बैठक के...