पिथौरागढ़, मई 9 -- पिथौरागढ़। अटल उत्कृष्ट जीआईसी बलुवाकोट में शिक्षकों की कमी को लेकर अभिभावकों में गहरी नाराजगी है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज मेहरा ने कहा कि जीआईसी को अटल उत्कृष्ट का नाम दे दिया पर सरकार व शिक्षा विभाग शिक्षकों की नियुक्ति करना भूल गया है। अतिथि शिक्षक व चार सहायक अध्यापकों के सहारे विद्यालय संचालित किया जा रहा है। कहा कि अटैचमैंट शिक्षण व्यवस्था शिक्षा को खत्म करने का काम कर रही है।अभिभावकों ने विद्यालय में भौतिक सहित अन्य विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...