पिथौरागढ़, नवम्बर 18 -- मुनस्यारी। मदकोट जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने प्रशासन से अटल आवास योजना के लाभार्थियों को दूसरी किस्त जारी करने की मांग की है। मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विक्रम दानू ने नवनियुक्त खंड विकास अधिकारी नेहा कुमारी को इस संबंध में ज्ञापन दिया। दानू ने कहा कि ग्रामसभा क्वीरिजिमियां के लाल सिंह, देवेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह को अटल आवास योजना की दूसरी किस्त अभी तक जारी नहीं की गई है। इससे लाभार्थी परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...