मुरादाबाद, अगस्त 4 -- सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट अटल आवासीय स्कूल का प्रबंध चाक-चौबंद करने में अफसरों की टीम जुटी रही। निर्माण कार्यों के तकनीकी परीक्षण में टीम जुटी रही और हर स्तर से पड़ताल की। बिलारी ब्लॉक के पीपली गांव स्थित विद्यालय की क्षमता 1000 छात्र- छात्राओं के रहने और अध्ययन की है। भवन का निर्माण 63 करोड़ 22 लाख में हुआ है। एकेडमिक ब्लॉक तीन मंजिला है। लोक निर्माण विभाग के रिकॉर्ड में यहां 640 छात्र-छात्राएं पढ़ाई और निवास कर रही हैं। विद्यालय का विस्तार ग्यारह एकड़ में है। सीनियर बालक, सीनियर बालिका और जूनियर बालक और जूनियर बालिका के हास्टल बने हैं। सोमवार को मुख्य अभियंता कमला शंकर चौधरी, अधीक्षण अभियंता एसपी सिंह, अधिशाषी अभियंता राज बहादुर ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और मानकों का परीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...