बुलंदशहर, मई 6 -- सिकंदराबाद। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत रविवार को कोन्दू गांव स्थित अटल आवासीय विद्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत हित लाभ वितरित किए। विधायक ने सत्र 2025-26 में सिकंदराबाद तहसील से नव प्रवेशित 39 छात्राओं को स्कूल बैग और कॉपियां देकर प्रोत्साहित किया। साथ ही, कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 11 लाभार्थियों को कुल 6 लाख 5 हजार रुपये की धनराशि का चेक प्रदान किया गया।इसके अतिरिक्त, कर्मचारी क्षतिपूर्ति अधिनियम के अंतर्गत 7 लाख 20 हजार रुपये तथा आनुतोषिक भुगतान अधिनियम के अंतर्गत 75 हजार रुपये की धनराशि का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस प्रकार कुल 14 लाख रुपये की राशि का व...