मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- बिरसा मुंडा जयंती पर बुधवार को अटल आवासीय विद्यालय में भाषण, निबंध व रंगोली प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। बुधवार को कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग दिनों में कॉलेज में भाषण, निबंध,पेंटिंग,रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं रंगोली कार्यक्रम में बिरसा मुंडा से संबंधित रंगोली बनाई गई, जिसमें कला शिक्षक भी मौजूद रहे। प्राचार्य टीपी सिंह ने छात्र-छात्राओं को बिरसा मुंडा के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का संदेश दिया और उनके संबंध में अनेकों प्रसंग भी सुनाए। इस मौके पर उप श्रम आयुक्त मुरादाबाद दीप्तिमान भट्ट ने भी बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला और अनेकों प्रसंग के बारे में सुनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...