श्रावस्ती, जनवरी 1 -- श्रावस्ती, संवाददाता। अटल आवासीय विद्यालय में निराश्रित बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन कराए जा रहे हैं। जिसकी प्रवेश परीक्षा 15 फरवरी को होगी। सहायक श्रमायुक्त सन्तपाल ने बताया कि श्रमिकों के बच्चों को कक्षा छह के लिए प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए आवेदन किए जा रहे हैं। इसी तरह से कक्षा नौ में भी प्रवेश के लिए भी परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि गोण्डा में संचालित अटल आवासीय स्कूल में कक्षा छह में 80 बालक व 80 बालिका समेत 160 सीट व कक्षा नौ में 31 बालक 30 बालिका समेत कुल 61 सीट के प्रवेश होना है। इसके लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। जिले के सभी अनाथ (निराश्रित एवं कोविड 19 से प्रभावित) अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी व निर्माण श्रमिकों के अभ...