गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- गाजियाबाद। अटल आवासीय विद्यालय में नए सत्र की प्रवेश परीक्षा के लिए एक से लेकर 31 जनवरी तक पंजीकरण हो सकेंगे। विद्यालय में प्रवेश के लिए 15 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उप श्रमायुक्त अनुराग मिश्र ने बताया कि मंडलीय अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों को निशुल्क शिक्षा और आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है। विद्यालय कक्षा छह से कक्षा 12 तक सीबीएसई के अंतर्गत संचालित किया जाता है। इसके लिए अब कक्षा छह से लेकर कक्षा नौ तक प्रवेश परीक्षा 15 फरवरी को कराई जानी है, जिसके लिए आवेदन एक जनवरी से शुरू हो जाएंगे जो 31 जनवरी तक किए जा सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि विद्यालय के बारे में जानकारी लेने या आवेदन करने के लिए श्रम विभाग गाजियाबाद से संपर्क किया जा सकता है। बता दें कि श्रम विभाग द्वारा मंडलीय अटल आवासीय विद्यालय का सं...