कुशीनगर, जनवरी 30 -- कुशीनगर। श्रम प्रवर्तन अधिकारी पडरौना अलंकृता उपाध्याय ने बताया कि आयुक्त गोरखपुर मण्डल गोरखपुर एवं अध्यक्ष मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति अटल आवासीय विद्यालय गोरखपुर के आदेश पर अटल आवासीय विद्यालय सहजनवा गोरखपुर के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 25 जनवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी एवं परीक्षा तिथि 9 फरवरी से बढ़ाकर 9 मार्च कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा के लिए पात्रता व आवेदन की अन्य शर्ते पूर्ववत हैं। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग में उप्र भवन एव अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत 30 नवंबर 2024 को कम से कम 03 वर्ष की पंजीयन अवधि पूर्ण कर चुके श्रमिकों व कोरोना काल में निराश्रित बच्चों व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के पात्र बच्चों व उनके अभिभावकों से अपील...