वाराणसी, जनवरी 5 -- वाराणसी, हिटी। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। कक्षा छह में 160 सीटों (80 बालक एवं 80 बालिका) और कक्षा नौ में 64 सीटों (33 बालक एवं 31 बालिका) पर आवेदन मांगे गए हैं। उप श्रमायुक्त डॉ. महेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रवेश से लिए अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन upbocw.in वेबसाइट औऱ ऑफलाइन आवेदन सामान्य कार्य दिवस में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर एवं चंदौली के श्रम विभाग, बीएसए, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों एवं अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। ऑफलाइन फार्म जनपदों के श्रम विभाग के कार्यालय...