फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 14 -- फर्रुखाबाद। कानपुर नगर के गांव रामपुर नरुआ में बने अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह से नौ तक बच्चों को मुफ्त पढ़ाया जाता है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फार्म जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से 31 जनवरी तक निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की तिथि भी 31 जनवरी है। आवेदन फार्म एनआईसी की वेबसाइट से भी आनलाइन अपलोड किए जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी को आयोजित की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सभी बोर्डों के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा आवेदन फार्म जमा करवाएं। गौरतलब है कि अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिक के बच्चों व कोविड में अनाथ हुए बच्चों को कक्षा छह से नौ तक म...