बाराबंकी, जनवरी 15 -- बाराबंकी। मुख्य विकास अधिकारी ने बुधवार को अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में परीक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। अटल आवासीय विद्यालय, अमराई, रूदौली, अयोध्या में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा-छह में 160 छात्रों का प्रवेश लिया जाना है। इनमें 80 छात्र व 80 छात्राएं होंगी। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 31 जनवरी तक लिये जाएंगे। यह परीक्षा 22 फरवरी को कराई जाएगी। परीक्षा के लिए ऑन लाइन आवेदन ऑन लाइन व ऑफ लाइन लिये जाएंगे। आवेदन करने वाले छात्रों की आयु 12 साल आठ माह से 14 साल 11 माह के बीच होना चाहिए। बैठक में सीडीओ ने प्रवेश परीक्षा की तैयारियों, व्यवस्थाओं एवं समन्वय से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की ...