संभल, जनवरी 27 -- यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश कराने का मौका मिला है। मुरादाबाद जिले में बिलारी क्षेत्र के गांव पीपली स्थित विद्यालय में कक्षा छह और नौ में प्रवेश कराने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुल 280 सीटों के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑफलाइन आवेदन पत्र मांगे गए हैं। 31 जनवरी 2025 तक सामान्य कार्यदिवसों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जन्मतिथि 01 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद नहीं होनी चाहिए। कक्षा 9 में प्रवेश के लिए जन्मतिथि 01 मई 2010 से पहले और 31 जुलाई 2012 के ...