उन्नाव, दिसम्बर 30 -- उन्नाव। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों तथा कोविड -19 की महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों एवं मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों के लिए शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिये कक्षा 6 में उपलब्ध कुल 160 सीट (80 बालक एवं 80 बालिका) व कक्षा 9 में उपलब्ध कुल 60 सीट (30 बालक एवं 30 बालिका) पर अटल अवासीय विद्यालय लखनऊ में प्रवेश हेतु आफलाइन/आनलाईन आवेदन पत्र लिए जाएंगे। सहायक श्रमायुक्त एसएन नागेश ने बताया कि आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में सुबह 10 से शाम 05 बजे तक 1 जनवरी 2026 से नि:शुल्क सम्बन्धित जनपद के श्रम कार्यालय/जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय /बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय/ जिला विद्यालय निरीक्षक/खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों ए...