मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- मुरादाबाद, मुख्य संवाददाता। अटल आवासीय विद्यालय में अभी तक खामियां मिल रही हैं। सीडीओ ने दो दिन पहले निरीक्षण किया तो कई खामियां मिलीं। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा में आवासीय विद्यालय में मिली कमियां तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में खेल का मैदान समेत जो भी कार्य अपूर्ण हैं कार्यदायी संस्था जल्द पूरा करके बताए। यहां सीडीओ मृणाली जोशी को निरीक्षण में गर्ल्स हॉस्टल तक जाने वाला विद्युत केबल खराब मिला। हास्टल में ट्रिपिंग की समस्या, एकेडमिक ब्लाक के रिसेप्शन एरिया में वॉल फैन अभी तक नहीं लगे हैं। फिजिक्स एवं कैमिस्ट्री लैब तथा ट्यूटोरियल रूम में वायरिंग तक पूरी नहीं है। फुटबाल, बास्केटबॉल, बैडमिन्टन ग्राउण्ड का कार्य अपूर्ण मिला था।...