गोरखपुर, जनवरी 20 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम पिपरा, सहजनवां (जनपद गोरखपुर) में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। मंगलवार को उपश्रमायुक्त शक्ति सेन मौर्या ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इसके लिए अपर आयुक्त्त (न्यायिक), गोरखपुर की अध्यक्षता में मंगलवार को वर्चुअल बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि इस योजना का लाभ बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के साथ-साथ कोरोना काल में निराश्रित हुए वे बच्चे भी उठा सकेंगे, जिनका पंजीयन महिला एवं बाल कल्याण विभाग अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामा...