कौशाम्बी, फरवरी 18 -- अटल आवासीय विद्यालय प्रयागराज में प्रवेश के लिए मंझनपुर ब्लॉक के छात्रों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। मंडल मंझनपुर ब्लॉक से सबसे अधिक आवेदन हुए हैं। छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यास भी कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों व कोविड-19 की महामारी के दौरान निराश्रित हुए बच्चों और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अटल आवासीय विद्यालयों में छात्रों का प्रवेश होना है। इस विद्यालय में कक्षा छह व नौ में प्रवेश मिलेगा। अटल आवासीय विद्यालय में चयनित छात्रों को सरकार की ओर से सभी प्रकार की सुविधएं मिलेंगी। यह कॉलेज प्रयागराज में स्थित है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले बालक व बालिकाओं की कुल संख्या 2944 ह...