फिरोजाबाद, फरवरी 3 -- फिरोजाबाद। अटल आवासीय विद्यालय आगरा में जिले के गरीब कामगारों के बच्चे मुफ्त शिक्षा हासिल कर सकेंगे। विद्यालय में प्रवेश पाने वाले बच्चों को आवास भोजन एवं आवास की सुविधा भी निशुल्क प्रदान की जाएगी। अटल आवासीय विद्यालय में गरीब कामगारों के बच्चों को कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश दिलाया जाएगा। जहां पर वह अपनी पढ़ाई आसानी से कर सकेंगे। इस बार अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों का दाखिला के लिए पिछली साल से दोगुना अधिक आवेदन हो गए हैं। जनपद में अंतिम तिथि बीत जाने तक 950 कामगारों के बच्चों ने लिए दाखिला के लिए किए अपना आवेदन किया है। अब आवेदन फार्मो की की शुरू होगी स्क्रीनिंग अटल आवासीय विद्यालय में दाखिला के लिए बच्चों के आवेदन फार्म जमा करने की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। अब आवेदन फार्म की स्क्रीनिंग का कार्य शुरू किया जाएगा। तत्...