बाराबंकी, फरवरी 16 -- बाराबंकी। अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा रविवार को जीजीआईसी नगर में कराई गई। कक्षा नौ व छह में प्रवेश के लिए कराई गई परीक्षा में सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। श्रमिकों के बच्चों को अच्छी और आवासीय शिक्षा देने के लिए अटल आवासीय विद्यालय योजना शुरू की गई। इसके तहत मंडल स्तर पर इस विद्यालय को स्थापित किया गया है। परीक्षा में श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे ही प्रतिभाग कर सकते हैं। मंडल स्तर पर आयोजित इस परीक्षा के लिए पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज नगर को केंद्र बनाया गया था। इसमें कक्षा छह व नौ में प्रवेश के लिए 105 बच्चों ने आवेदन फार्म भरे थे। जिनकी परीक्षा रविवार को कराई गई। कक्षा छह की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक और कक्षा नौ की प्रवेश परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक कराई गई। सुबह 10...