मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- अटल आवासीय विद्यालय पीपली का बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य के साथ विद्यालय मौजूद बच्चों से भी सवाल-जवाब किए और उनकी समस्याओं को जाना। बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी अटल आवासीय विद्यालय में पहुंची। उनके साथ एसडीएम विनय कुमार सिंह के अलावा अधिकारी मौजूद रहे,उन्होंने सबसे पहले निर्माण कार्यों को देखा,जो अधूरे मिले, उन्हें जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गर्ल्स और ब्यायज हॉस्टल में पहुंचकर वहां रहने और सोनी आदि की व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद वह क्लास रूम में पहुंची। जहां उन्होंने छात्राओं से सवाल-जवाब भी किए और उनकी समस्याओं को भी जाना। इसके बाद उन्होंने एसडीएम विनय कुमार सिंह से हर सप्ताह छात्राओं का चेकअप कराने के निर्देश दिए। इसके ...