सोनभद्र, फरवरी 17 -- सोनभद्र, संवाददाता। विन्ध्याचल मंडल के गुरमुरा स्थित अटल आवासीय विद्यालय की आगामी सत्र प्रवेश परीक्षा रविवार को तीन जनपदों के विभिन्न स्कूलों में सकुशल सम्पन्न हुई। जिले में दो परीक्षा केन्द्रों पर कुल 534 परीक्षार्थयों में 519 ने परीक्षा दी। 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अटल आवसीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके मंडल ने बताया आगामी सत्र 2025-26 की प्रवेश परीक्षा सोनभद्र के लिए जिले में दो परीक्षा केन्द्र बनए गए थे। इसमें राजकीय बालिका इंटर कालेज राबर्ट्सगंज और राजा शारदा महेश इंटर कालेज राबर्ट्सगंज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। प्रवेश परीक्षा में कक्षा नौ के लिए 241 छात्रों में 235 छात्र व कक्षा छह के लिए 293 में 284 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। कुल 49 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों कक्षाओं के...