गंगापार, जुलाई 31 -- प्रयागराज मंडल में एक मात्र बने अटल आवासीय विद्यालय की सड़क पर पिछले दो माह से गिट्टियों को फैलाकर छोड़ दिया गया, जिस पर चलना कष्टकारक है। जबकि इस सड़क को बनाने के लिए निवर्तमान जिलाधिकारी ने 31 जुलाई तक समय सीमा निर्धारित की थी लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी सड़क ज्यों की त्यों है। अटल आवासीय विद्यालय के लिए मेजारोड-कोरांव मार्ग से कपुरी गांव होकर विद्यालय तक लगभग चार किमी सड़क के लिए पीडब्ल्यूडी को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। विद्यालय के सूत्रों के अनुसार 15 मई से सड़क पर गिट्टी गिराना शुरू किया गया लेकिन केवल गिट्टी डालकर दो माह से छोड़ दिया गया है। इस समय स्कूल में पठन पाठन शुरू होने के कारण अभिभावकों से लेकर अधिकारियों को कोरांव और प्रयागराज बराबर आना जाना लगा हुआ है लेकिन रास्ता पार करना कठिन हो रहा ...