प्रयागराज, मार्च 9 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। अटल आवासीय विद्यालय बेलहट कोरांव के कक्षा छह और नौ के लिए प्रवेश परीक्षा शांतीपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मंडल के 27 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 4509 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्रयागराज के आठ केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में सबसे अधिक 95.15 फीसदी उपस्थिति रही। उप श्रमायुक्त राजेश मिश्रा ने बताया कि 2025-26 सत्र के लिए विद्यालय में कक्षा छह और नौ में 140-140 छात्र-छात्राओं का प्रवेश होना है। इनमें 70 बालक और इतनी ही बालिकाओं का प्रवेश होना है। प्रवेश परीक्षा के लिए 5746 आवेदन सही पाए गए। इनमें 4509 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा के लिए प्रयागराज के अलावा कौशाम्बी में 11, फतेहपुर में तीन और प्रतापगढ़ में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। चारों जिलों में एक भी परीक्षा ...