मुरादाबाद, अगस्त 2 -- बिलारी तहसील के गांव पीपली में बने अटल आवासीय विद्यालय का डीएम अनुज कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस बीच संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। छह अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस विद्यालय का लोकार्पण कर सकते हैं, इसको लेकर तहसील प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। हेलीपैड आदि बनाने को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की गई है हालांकि अभी सरकारी कार्यक्रम नहीं आया है, फिर भी तहसील प्रशासन पूरी तरह से जुट चुका है। शनिवार को अटल आवासीय विद्यालय पर डीएम पहुंचे, तो उन्होंने बताया कि शिक्षा सत्र शुरू हो गया है और जल्द ही अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण भी प्रस्तावित है। छोटी-मोटी कमियां है। उसे जल्द ही पूरा किया जा रहा है, यहां पर 541 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और ...