लखनऊ, जनवरी 21 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को भी कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उप्र कौशल विकास मिशन प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत विभिन्न क्षेत्रों में इन्हें भी कुशल बनाएगी। सभी 18 मंडलों में श्रम विभाग की ओर से भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (बीओसीडब्ल्यू) में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को यहां मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। अब इन्हें कुशल भी बनाया जाएगा। मंगलवार को उप्र कौशल विकास मिशन मुख्यालय में मिशन निदेशक पुल्कित खरे की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालयों में पढ़ रहे कक्षा 9 से कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों को उनकी रूचि के अनुसार कौशल प्रशिक्षण देने पर मंथन किया गया। जिसमें तय हुआ कि उन्हें स्वास्थ्य सेवा, ब्यूटी एंड वेलनेस, फ्रूड प्रोसेसिंग, आईटी एवं आईटीईएस और परिधान शामिल है। प्र...