जौनपुर, दिसम्बर 29 -- जौनपुर, संवाददाता। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में रविवार को अटल स्मृति सम्मेलन मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के सनबीम स्कूल कुल्लहनामऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.महेन्द्र नाथ पाण्डेय रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जौनपुर अजीत प्रजापति ने की। मुख्य अतिथि ने अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर म्मेलन का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अपने नाम के समान, अटलजी एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, प्रखर राजनीतिज्ञ, नि:स्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता, सशक्त वक्ता और बहुआयामी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे। भारत के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, संसद के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थायी समितियों के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता...