अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रवाद, सुशासन के प्रतीक पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से पूर्व बुधवार को भाजपा द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सेंटर प्वाइंट स्थित अटल चौक व जिला कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाए जाने के अलावा दीप मालिका सजाई गई। ज़िलाध्यक्ष चौ. कृष्णपाल सिंह ने पूर्व पीएम की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया और माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। पदाधिकारियों ने अटलजी के विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों और सुशासन का जीवंत उदाहरण है। स्वच्छता अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि अटलजी के विचार केवल भाषणों तक सीमित नहीं, बल्कि व्यवहार और कर्म में उतारने योग्य हैं। संध्याकाल में जिला कार्यालय कयामपुर में दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम आयोजित क...