कानपुर, दिसम्बर 27 -- कानपुर। भाजपा दक्षिण जिला संगठन ने शनिवार को किदवई नगर और छावनी विधानसभा क्षेत्रों में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह की अध्यक्षता में दोनों स्थानों पर अलग-अलग आयोजन किया गया। छावनी विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम आयोजक रघुनंदन भदौरिया और सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि भारतरत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का कानपुर से गहरा नाता रहा है यह शहर उनके दिल में बसता था। किदवईनगर विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक में हुए आयोजन में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पूर्वमंत्री बालचंद मिश्र, विधायक महेश त्रिवेदी ने अटल बिहारी वाजपेई के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रमेश अवस्थी और प्रकाश पाल ने कहा कि अटल बिहारी की विचारधारा और मूल्यों पर आधारित राजनीति के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के माध्यम स...