फतेहपुर, जनवरी 1 -- जाफरगंज। खजुहा ब्लाक के कसियापुर गांव स्थित एक गेस्ट हाउस में अटल स्मृति एवं एसआईआर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं संयोजक सुतीक्षण सिंह गौतम ने अतिथियों को अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा एवं अंग वस्त्र भेंट किए। राज्यसभा सांसद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री केवल भाजपा ही नही बल्कि देश के सर्व मान्य नेता थे। वह हमेशा राष्ट्र को ही प्राथमिकता देते थे। विपक्ष के नेता होने के बावजूद उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिवेशन को संबोधित किया था, साथ ही सर्व क्षिक्षा अभियान व स्वर्णिम चतुर्भुज योजना संचालित कर देश को विकसित करने का आधार भी दिया था। कहा कि उन्होंने गांव से गांव को जोड़ने की परिकल्पना को आगे बढ़ाया जो इस समय प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के रूप ...