उरई, अक्टूबर 15 -- उरई। अटरिया-नसीरपुर गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के निर्माण की मांग को लेकर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने डीएम को मांग पत्र दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य सड़क से एक दर्जन गांव के लोगों का आना-जाना होता है। सड़क निर्माण न होने से आठ साल से लोग परेशानी हो रही है। बुधवार को ग्राम अटरिया व नसीरपुर के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को मांग पत्र देते हुए बताया कि गांव की मुख्य सड़क से करीब एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों का आना-जाना रहता है। पिछले 8 सालों से सड़क की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों के अलावा जिले के उच्चधिकारियों को सड़क निर्माण करने की मांग करते चले जा रहे हैं। लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका। सड़क निर्माण न होने की वजह से बच्चों को स्कूल व किसानों की अपनी उपज बाजार...