विकासनगर, अक्टूबर 8 -- विकासनगर। पिछले कई दिनों से सेलाकुई के अटकफार्म तेलपुरा में गुलदार की दहशत बनी हुई है। इससे स्थानीय लोगों और पशुपालकों में भय का वातावरण है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की थी। इसके बाद वन विभाग ने बुधवार को क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए ट्रैप कैमरे और पिंजरे लगाए। स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले कई दिनों से क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी बनी हुई है। स्थानीय निवासी शमेशर सिंह, उदय बहादुर, मोहम्मद यासीन ने बताया कि गुलदार कई पशुपालकों के पशुओं को निवाला बना चुका है। बस्तियों के आसपास भी गुलदार दिखाई दे रहा है। इससे लोग काफी डरे-सहमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की गई थी। इसके बाद वन विभाग ने बुधवार को आसपास के क्षेत्रों में ट्रैप कैमरे और पिंज...