भदोही, नवम्बर 18 -- भदोही, संवाददाता। महानगरी मुंबई को जा रही अप काशी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने के बाद अफसरों और यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। तीन घंटे की जांच के दौरान कुछ यात्री बोगी से नीचे उतरे नहीं जबकि कुछ प्लेटफार्म पर ही बैठे रहे। जांच पूरी होने के बाद ही वह गाड़ी में सवार हुए। वहीं आधा दर्जन गाड़ियों को भी रोका गया था। बम की सूचना के बाद वाराणसी से दिल्ली जा रही अप काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को परसीपुर रेलवे स्टेशन पर, डाउन जनता एक्सप्रेस को सुरियावां रेलवे स्टेशन पर, डाउन सारनाथ एक्सप्रेस को जंघई रेलवे स्टेशन पर, न्यू दिल्ली एक्सप्रेस को चौखंडी, डाउन धनबाद एक्सप्रेस को बादशाहपुर रेलवे स्टेशन पर दो से तीन घंटे तक रोका गया। इसके कारण यात्रियों को मुसीबत से दो चार होना पड़ा। उधर, जांच प्रक्रिया को पुलिस ने इतना गुप्त रखा था कि ...