गिरडीह, जुलाई 31 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के अटका से 19 शिवभक्तों का जत्था बुधवार को बोल बम यानी देवघर के लिए रवाना हुआ है। बोल बम रवाना होने के पूर्व शिवभक्तों ने स्थानीय दुर्गा मंदिर में मत्था टेका और मंगलमय यात्रा की कामना की है। जत्था में अटका पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य टेक नारायण साव सहित रमेश कुमार, मोहन मंडल, परमेश्वर साव, निरतेश कुमार, साजन कुमार, दिनेश्वरी देवी, पार्वती देवी, यशोदा देवी, मुद्रिका देवी, चंद्रिका साव, आनंद कुमार आदि शामिल हैं। शिवभक्तों ने बताया कि पहले सुल्तानगंज जाएंगे और वहां से कांवड़ में जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए बाबा नगरी देवघर पहुंचेंगे और बाबा भोले पर जलाभिषेक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...