गिरडीह, अगस्त 9 -- सरिया/बगोदर, हिटी। वन प्रमंडल पदाधिकारी, हजारीबाग पूर्वी के आदेश पर शुक्रवार को बगोदर प्रखंड के अटका गांव में संचालित सात अवैध आरा मिलों पर छापामारी कर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान जेसीबी से अवैध आरा मिल, आरा हाथी, प्लेटफार्म को पूरी तरह नेस्तनाबूद किया गया। मौके से जब्त विभिन्न प्रजातियों की लकड़ियां, आरा हाथी, डीजल इंजन, प्लेटफार्म, चक्का, बोटा और चिरान सहित करीब 06 लाख रुपये से अधिक के वन उत्पाद और उपकरण जब्त किए गए, जिन्हें ट्रैक्टरों से वन परिसर कार्यालय, सरिया लाकर रखा गया। इस मामले में 11 संचालकों प्रेमचंद मेहता, सरोज मेहता, त्रिवेणी सिंह, शंकर मंडल, रोहित मेहता, भीमशंकर मेहता, पंकज मेहता, बुलू मंडल, कुलदीप मंडल, टिंकू मेहता और सेवा मंडल सहित अन्य के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41, 42...