गिरडीह, अगस्त 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के अटका अंतर्गत कुबरीटांड़ में बाप- बेटा मिलकर अवैध रुप से अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। इस धंधे में बाप-बेटा का सहयोग एक अन्य युवक भी कर रहा था। फैक्ट्री में विभिन्न बांड्रो की डुप्लीकेट शराब बनाकर उसे लाइन होटलों में खपाया जाता था। गिरिडीह एसपी डा बिमल कुमार को मामले की गुप्त सूचना मिली तब उनके आदेश पर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में बगोदर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर अंग्रेजी शराब की अवैध मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। पुलिस ने मामले में धंधेबाज बाप-बेटा सहित तीनों को दबोच लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने भारी मात्रा में तैयार शराब और शराब बनाने के उपकरणों एवं धंधे में प्रयुक्त एक कार को भी जब्त किया है। इस संबंध में शुक्रवार को बगोदर थाना मे...